रानीवाड़ा (जालोर).प्रदेश के लोग पिछले काफी समय से भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे. गर्मी और तापमान इतनी की लोगों का घरों से बाहर निकलना लगभग बंद हो गया था. लेकिन शुक्रवार को प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. रानीवाड़ा क्षेत्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पूर्व मानसून के बाद पिछले काफी दिनों से मौसम बदला हुआ नजर आ रहा हैं.
मानसून आने के बाद कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हुई है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं कई इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बता दे की शुक्रवार को रानीवाड़ा क्षेत्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया. शुक्रवार सुबह से दोपहर तीन बजे तक तेज उमस थी. उसके बाद अचानक मौसम बदलते हुए आसमान में बादल छा गए.