राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में जमकर बरसे मेघ...जलमग्न हुईं सड़कें

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में शनिवार को जोरदार बारिश देखने को मिली, जिससे मेन बाजार की सड़कों पर पानी की चादर चली जगह-जगह पानी का भराव हो गया.

जालोर न्यूज, jalore news

By

Published : Sep 7, 2019, 11:25 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). शनिवार को जिले में इन्द्रदेव मेहरबान रहे जिससे जिले में जमकर बारिश हुई. बारिश से मेन बाजार की सड़कों पर पानी की चादर चली और जगह-जगह पानी का भराव हो गया. दोपहर में अचानक आकाश काले बादलों से घिर गया और बादलों की तेज गडगड़ाहाट से दिन में भी रात का अहसास होने लगा. वहीं, जमकर बादल बरसने से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और मुख्य नाले तेजी से बहने लगे.

रानीवाड़ा में जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी का भराव

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: पाकिस्तान की जेल में 36 साल बंद रहे गजानंद को सरकारी वादे के पूरे होने का इंतजार

मेन बाजार, नागरिक बैंक, सांचौर बाईपास तिराहे के पास और सरकारी अस्पताल के पास सड़क ने कृत्रिम तालाब का रूप ले लिया. जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें, पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा जिसके कारण सड़कें, नालियां जल मग्न हो गई. व्यापारियों की दुकानों में पानी घुसने के कारण उन्होंने अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया.

पढ़ें- CRPF अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दोपहर बाद से बादलों ने सूर्य देव को अपनी ओट में छिपा लिया और मौसम सुहावना होने के कारण चाट-पकौड़ी जैसे गर्म नाश्ते की दुकानों पर भीड़ देखी गई. बरसात के कारण जगह-जगह पानी ने तालाब का रूप ले लिया. इधर आस-पास के गांवों में भी अच्छी बरसात के समाचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details