जालोर.कोरोना वायरस के चलते कोटा में फंसे जालोर के 142 विद्यार्थियों को 5 बसों में भरकर शनिवार को जालोर लाया गया. यहां पर सभी के स्वास्थ्य की जांच करके रोडवेज बसों से अपने-अपने क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.
जालोर एसडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि कोटा में फंसे 142 छात्रों को शुक्रवार को 5 बसों से जालोर के लिए रवाना किया गया था. ऐसे में शनिवार को जालोर पहुंचने के बाद सभी छात्रों का मेडिकल जांच करवाकर 9 तहसीलदारों के साथ रवाना किया.