जालोर.कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण राजस्थान के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राजकीय क्वारेंटाईन सेंटर में ही 28 दिन के लिए रखा जा रहा है. उपखंड अधिकारी सी.एल.जीनगर ने बताया कि तहसील क्षेत्र जालोर में अब तक कुल 73 लोगों को राजकीय केन्द्रों पर क्वारेंटाईन किया गया है.
इनमें ग्राम बालवाड़ा से 3, बागरा से 12, मायलावास से 2, सियाणा से 2, ऐलाना से 4, चूरा से 1, मेडा उपरला से 2, मेडा निचला से 7, जालोर से 1, रायपुरिया से 1, हिण्डौन (जिला-करौली) से 1, धानपुर से 3, भेटाला से 1, जोडवाडा से 1, सेरणा से 2, देवाडा से 2, आकोली से 1, ग्वालियर (म.प्र.) से 1, नरपडा से 1, चांदना से 4, कानपुर (उ.प्र.) से 1, बिजनौर से 2, आलासन से 1 तथा माण्डवला से 17 लोग क्वारेंटाईन किये गए हैं.