राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फसल बीमा नहीं मिलने से सड़क पर उतरे नाराज किसान - farmers protest in jalore news

जालोर में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. जहां किसानों ने आरोप लगाया कि 2018 में अकाल घोषित होने के बावजूद किसानों को बीमा कंपनी क्लेम नहीं दे रही है.

farmers protest in jalore, किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 7:20 PM IST

जालोर. भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के सभी किसानों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरती है. मौके पर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, डीएसपी जयदेव सियाग और कोतवाल बाघसिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

जिला क्लेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन

धरने के दौरान आक्रोशित किसानों ने मुख्य सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को समझा कर रास्ता खुलवाया. वहीं किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा. बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहे धरने में किसानों ने मुख्य रूप से खरीफ फसली बीमा 2018 दिलाने, किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने और नर्मदा से सिंचाई के क्षेत्र को बढाने के साथ ही जवाई बांध पुनर्भरण की मांग की है.

पढ़ें-राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद

किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बीमा कंपनी किसानों के साथ धोखा कर रही है. जिसमें 2018 में जालोर जिले में पूरी तरह अकाल था जिसको लेकर सरकार ने अकाल भी घोषित किया था. लेकिन बीमा कंपनियों ने किसानों को क्लेम नहीं दिया. वहीं धरने के दौरान किसानों की जिला कलेक्टर महेन्द्र सोनी से भी बात हुई. जिसमें कलेक्टर ने किसानों की वाजिब मांगो को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है. लेकिन किसानों ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कहीं है. जिसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details