जालोर. भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के सभी किसानों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरती है. मौके पर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, डीएसपी जयदेव सियाग और कोतवाल बाघसिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
धरने के दौरान आक्रोशित किसानों ने मुख्य सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को समझा कर रास्ता खुलवाया. वहीं किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा. बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहे धरने में किसानों ने मुख्य रूप से खरीफ फसली बीमा 2018 दिलाने, किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने और नर्मदा से सिंचाई के क्षेत्र को बढाने के साथ ही जवाई बांध पुनर्भरण की मांग की है.