जालोर.जिला मुख्यालय पर सोमवार को भाजपा जिला इकाई की ओर से चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आम जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान करवाने की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के नेतृत्व में दिए गए धरने आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर आयोजित प्रदर्शन में हमने राज्य सरकार से टोल रोड को लेकर अवगत करवाया है.
जिसमें जिले की टोल रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पिछले 5 सालों से टोल वसूला जा रहा है. तकरीबन एक साल पहले टोल को लेकर धरना दिया गया था. तब आश्वासन दिया गया था कि टोल रोड को ठीक किया जाएगा, लेकिन आज तक रोड की मरम्मत नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि टोल रोड को लेकर जालोर की जनता आरपार की लड़ाई लड़ेगी. हम सरकार से मांग करते हैं कि या सरकार कंपनी से सड़क की मरम्मत करवाए या टोल वसूली बन्द की जाए.
भाजपा जिला इकाई की तरफ से चार सूत्री मांगों को लेकर धरना पढ़ें:जयपुर: गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छठी बार बढ़ाई, अब 10 जुलाई तक होंगे आवेदन
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जवाई पुनर्भरण योजना की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. गर्ग ने कहा कि जवाई बांध के कारण जवाई नदी में पानी की आवक नहीं होती है. जिसके कारण क्षेत्र में पेयजल संकट खड़ा होने लगा है. कुओं का जलस्तर गिरने के कारण जालोर के किसान बर्बाद हो गए हैं. ऐसे में जवाई पुनर्भरण योजना को अमली जामा पहनाया जाए. इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह ने कहा कि जिले के ज्यादातर गांवों में आज पेयजल के हालात बहुत ज्यादा विकट बने हुए हैं.
पेयजल की किल्लत के चलते रानीवाड़ा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक बालिका की मौत तक हो गई है. ऐसे में सरकार को गांव-गांव में पेजजल आपूर्ति को लेकर कदम उठाने चाहिए. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से मांग कि है की कृषि कनेक्शन किसानों को जारी किए जाए. ताकि किसानों को परेशान नहीं होना पड़े. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को कृषि के बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. इस चार सूत्री धरने के दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद थे.