राजस्थान

rajasthan

ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

By

Published : Jul 8, 2020, 3:04 PM IST

जालोर के रानीवाड़ा में राजस्थान सरकार और संगठन के मध्य 6 सूत्री मांगों को लेकर समझौता हुआ था. जिसे सरकार द्वारा अब तक लागू नहीं किया गया है. ऐसे में इसके विरोध में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बुधवार को दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही कहा कि यदि सरकार द्वारा यथाशीघ्र समझौते को लागू नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा.

ग्राम विकास अधिकारियों ने जताया विरोध, Village development officials protest
ग्राम विकास अधिकारियों ने जताया विरोध

रानीवाड़ा (जालोर).क्षेत्र में शासन और संगठन के मध्य हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जालोर के जिला अध्यक्ष भाणाराम बोहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार और संगठन के मध्य 6 सूत्री मांगों को लेकर समझौता हुआ था. जिसे सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया है. ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने उपखंड स्तर और जिला स्तर के द्वारा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शासन सचिव को ज्ञापन भेजकर यथाशीघ्र 6 सूत्री मांगों पर आदेश जारी करने की मांग की है.

पढ़ेंःकोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा

भाणाराम बोहरा ने बताया कि सरकार और संगठन के मध्य जो समझौता लागू किया गया है. उसे सरकार द्वारा नहीं अपनाया जा रहा है. जिससे ग्राम विकास अधिकारी संगठन में रोष व्याप्त है. ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी 6 जुलाई से 11 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. बोहरा ने बताया कि यादि सरकार द्वारा यथाशीघ्र समझौते को लागू नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details