राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय नोडल अधिकारी ने बाल समंद बांध का निरीक्षण कर विकसित करने का दिलाया भरोसा - jalore news

भीनमाल में जलशक्ति अभियान के अंतर्गत केंद्रीय नोडल अधिकारी अनुराधा प्रसाद ने बालसमंद को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी और प्रधान धुखाराम पुरोहित ने अपनी मांगे अधिकारी के समक्ष रखी.

bal samand as tourism place, बाल समंद का निरीक्षण हुआ

By

Published : Sep 18, 2019, 12:26 PM IST

भीनमाल (जालोर).केंद्रीय नोडल अधिकारी अनुराधा प्रसाद ने भीनमाल शहर के बालसमंद बांध को विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत इसको विकसित करके जल संग्रहण भी किया जाएगा. साथ ही आस-पास पौधरोपण सहित कई कार्यो के बारे में निरीक्षण किया गया.

भीनमाल के बालसमंद बांध का अधिकारी ने जायजा लिया

बता दें कि अधिकारी के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी ने तृतीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान बालसमंद बांध पहुंच कर अनुराधा प्रसाद ने कहा कि इसको जलशक्ति अभियान के अंतर्गत लेकर बहुत ही अच्छे तरीके से विकसित किया जा सकता है. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी और प्रधान धुखाराम पुरोहित ने बालसमंद को लेकर केंद्रीय नोडल अधिकारी के समक्ष कई मांगे रखी. जिसमें बालसमंद बांध को विकसित कर जल संग्रहण के साथ पर्यटन स्थल बनाने की मांग की. जिससे शहर ही नहीं आसपास के लोग भी यहां पर्यटन की दृष्टि से आ सके.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट : साहब...पाकिस्तान में अत्याचार होते थे, इस लिए छोड़ आए...भारत की नागरिकता के इंतजार में लोग

इस दौरान तकनीकी अधिकारी जुनैद अहमद, रमचंद्र गरवा, अरुण आमेटा सहित कई लोग मौजूद रहे. पंचायत समिति सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें जल शक्ति नोडल अधिकारी अनुराधा प्रसाद ने जल संरक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की. गोष्ठी के बाद शहर सहित विभिन्न गांवों के तालाबों का निरीक्षण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details