भीनमाल (जालोर).केंद्रीय नोडल अधिकारी अनुराधा प्रसाद ने भीनमाल शहर के बालसमंद बांध को विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत इसको विकसित करके जल संग्रहण भी किया जाएगा. साथ ही आस-पास पौधरोपण सहित कई कार्यो के बारे में निरीक्षण किया गया.
बता दें कि अधिकारी के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी ने तृतीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान बालसमंद बांध पहुंच कर अनुराधा प्रसाद ने कहा कि इसको जलशक्ति अभियान के अंतर्गत लेकर बहुत ही अच्छे तरीके से विकसित किया जा सकता है. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी और प्रधान धुखाराम पुरोहित ने बालसमंद को लेकर केंद्रीय नोडल अधिकारी के समक्ष कई मांगे रखी. जिसमें बालसमंद बांध को विकसित कर जल संग्रहण के साथ पर्यटन स्थल बनाने की मांग की. जिससे शहर ही नहीं आसपास के लोग भी यहां पर्यटन की दृष्टि से आ सके.