राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व जनसंख्या दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, लोगों को जनसंख्या नियत्रंण के लिए किया गया जागरूक - jalore news

जालोर के रानीवाड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने लोगों को परिवार नियोजन की प्राथमिकता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है, उससे आने वाले समय में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तीव्र गति से बढ़ जाएगा, जो देश के लिए चिंता का विषय है.

जालोर न्यूज, rajasthan news
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर स्तरीय कार्रक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 12, 2020, 9:07 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर जसवंतपुरा कस्बे में स्थित राजकीय अस्पताल में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन आज के समय की जरूरत है. जिस प्रकार जनसंख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है, उससे आने वाले समय में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तीव्र गति से बढ़ जाएगा, जो देश के लिए चिंता का विषय है.

नसबंदी के लिए महिला और पुरुषों को किया प्रेरित

इस दौरान उन्होंने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी देते हुए बताया कि अब दंपती की पसंद अनुसार साधनों के चयन की व्यवस्था है. अस्थाई साधनों का उपयोग कर दो बच्चों के मध्य अंतराल बढ़ाया जा सकता है, जिससे पहले बच्चे की सही देखभाल की जा सके. साथ ही मां को भी दूसरे बच्चे की तैयारी के लिए अंतराल मिल सके.

उन्होंने अंतरा इंजेक्शन पर महिलाओं से विस्तृत चर्चा की. जिसके तहत तिमाही इंजेक्शन से गर्भावस्था को रोका जा सकता है. साथ ही 2 बच्चों के बाद प्रत्येक दंपती को स्थाई साधन के तहत पुरुष या महिला नसबंदी को अपनाने के लिए प्रेरित किया. खंड पर्यवेक्षक दिनेश वत्सल ने कम उम्र में विवाह नहीं करने, विवाह के बाद 2 साल तक बच्चे की तैयारी नहीं करने सहित बढ़ती आबादी घटते साधनों पर जानकारी दी.

डॉ. लोगों को कर रहे जागरूक

पढ़ें-जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव

युवराज पारीक ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधन अपनाने पर राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को देय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी. इस दौरान प्रकाश कुमार जीएनएम, जितेंद्र सिंह, एएनएम बबीता, संगीता बिश्नोई, मुकेश सैनी त्रिलोकपुरी सहित नर्सिंगकर्मी और आमजन उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details