रानीवाड़ा (जालोर). विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर जसवंतपुरा कस्बे में स्थित राजकीय अस्पताल में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन आज के समय की जरूरत है. जिस प्रकार जनसंख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है, उससे आने वाले समय में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तीव्र गति से बढ़ जाएगा, जो देश के लिए चिंता का विषय है.
नसबंदी के लिए महिला और पुरुषों को किया प्रेरित इस दौरान उन्होंने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी देते हुए बताया कि अब दंपती की पसंद अनुसार साधनों के चयन की व्यवस्था है. अस्थाई साधनों का उपयोग कर दो बच्चों के मध्य अंतराल बढ़ाया जा सकता है, जिससे पहले बच्चे की सही देखभाल की जा सके. साथ ही मां को भी दूसरे बच्चे की तैयारी के लिए अंतराल मिल सके.
उन्होंने अंतरा इंजेक्शन पर महिलाओं से विस्तृत चर्चा की. जिसके तहत तिमाही इंजेक्शन से गर्भावस्था को रोका जा सकता है. साथ ही 2 बच्चों के बाद प्रत्येक दंपती को स्थाई साधन के तहत पुरुष या महिला नसबंदी को अपनाने के लिए प्रेरित किया. खंड पर्यवेक्षक दिनेश वत्सल ने कम उम्र में विवाह नहीं करने, विवाह के बाद 2 साल तक बच्चे की तैयारी नहीं करने सहित बढ़ती आबादी घटते साधनों पर जानकारी दी.
डॉ. लोगों को कर रहे जागरूक पढ़ें-जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव
युवराज पारीक ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधन अपनाने पर राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को देय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी. इस दौरान प्रकाश कुमार जीएनएम, जितेंद्र सिंह, एएनएम बबीता, संगीता बिश्नोई, मुकेश सैनी त्रिलोकपुरी सहित नर्सिंगकर्मी और आमजन उपस्थित थे.