राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की सरकारी जमीन पर निजी ट्रस्ट के कब्जे को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध

भीनमाल में नाहर ट्रस्ट की ओर से सरकारी जमीन पर बनाए गए सार्वजनिक भवन का जमकर निजी उपयोग किया जा रहा है. देखा जाए तो सरकारी अधिकारियों की मेहरबानी और जनप्रतिनिधियों के आर्शीवाद से सार्वजनिक भवन का उपयोग जनता के कम और ट्रस्ट के निजी उपयोग में ज्यादा आ रहा है.

जालोर, निजी ट्रस्ट, private-trust-occupied, advocates protest

By

Published : Sep 6, 2019, 11:39 AM IST

भीनमाल (जालोर).विकास भवन को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है. दरअसल, विकास भवन के दोबारा उद्धाटन से पहले भीनमाल बार एसोसियेशन की ओर से बैठक बुलाकर निजी उपयोग हो रही. सरकारी सम्पत्ति को लेकर विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. इसमें बताया गया कि भीनमाल स्थित विकास भवन एक सरकारी सम्पति है, जिसका निजी उपयोग किया जा रहा है. मरम्मत के नाम पर दोबारा उद्घाटन किया जा रहा है.

करोड़ों की सरकारी जमीन पर निजी ट्रस्ट के कब्जे को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

वहीं ज्ञापन में ये भी बताया गया कि सम्पति पर स्वयं की ओर से ताले लगाकर नियमों की अवहेलना भी की जा रही है. इसको लेकर भीनमाल के समस्त अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन देकर निजी उपयोग को रोकने और मनमाने तरीके से उपयोग कर कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें: अलवर : रिश्तों को शर्मसार करने वाले चाचा को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

सार्वजनिक भवन पर ट्रस्ट की मनमानी

भीनमाल में नाहर ट्रस्ट की ओर से सरकारी जमीन पर बनाए गए सार्वजनिक भवन का जमकर निजी उपयोग किया जा रहा है. देखा जाए तो यह सरकारी अधिकारियों की मेहरबानी और जनप्रतिनिधियों के आर्शीवाद से सार्वजनिक भवन का उपयोग जनता के कम और ट्रस्ट के नीजी उपयोग में ज्यादा आ रहा है. लंबे समय से यह भवन निजी उपयोग से लेकर रात्रि में पार्किंग स्थल बन चुका है. बता दें कि कुछ समय पहले मरम्मत के नाम से ट्रस्ट ने मरम्मत करवा कर दोबारा उद्धाटन का कार्यक्रम आयोजित किया. उसके बाद सार्वजनिक भवन का चाल चलन ही बदल गया. ट्रस्ट की ओर से अवर क्लब बनाया गया, जिसका निजी उपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर भीनमाल बार एसोसियेशन की ओर से बैठक बुलाकर ट्रस्ट के मन माने रवैये का विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details