राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : सिरोही ACB ने 10 हजार की रिश्वत लेते प्रिंसिपल को रंगे हाथ दबोचा - Arrested taking bribe

जालोर में आहोर उपखंड क्षेत्र के हरजी गांव में सिरोही एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी की कार्रवाई  सिरोही एसीबी की टीम  आहोर उपखंड की खबर  हरजी गांव की खबर  राजकीय स्कूल का प्राचार्य गिरफ्तार  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित  jalore news  rajasthan news  acb action in jalore  sirohi acb team  Arrested taking bribe
प्रिंसिपल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 5:50 PM IST

जालोर.आहोर उपखंड क्षेत्र में हरजी गांव के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को सिरोही की एसीबी टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल को गिरफ्तार किया है. प्रिंसिपल को आहोर थाने में लाकर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आहोर तहसील के हरजी गांव की सरकारी स्कूल में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही बताया कि उसके छठे वेतन आयोग के स्थिरीकरण का 90 महीने के करीब 4.11 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं. इसमें से तीन लाख रुपए का भुगतान पारित करवाने की एवज में वेतन आरहण अधिकारी प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल तीस हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसके तहत दस हजार रुपए का भुगतान पहले करना है, बाकी बीस हजार रुपए तीन लाख रुपए खाते में जमा होने के बाद देने हैं.

यह भी पढ़ें:भरतपुर : जमीन विवाद हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ACB कांस्टेबल सहित 5 गिरफ्तार

शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने दिनेश चन्द्र को दस हजार रुपए के साथ प्रिंसिपल के पास भेजा. स्कूल के कार्यालय में दिनेश चन्द्र ने प्रिंसिपल कुटल को दिए और एसीबी टीम की तरफ इशारा किया. उसके बाद एसीबी की टीम ने दबिश देकर उसके पास से रंग लगे हुए दस हजार रुपए बरामद कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया और आहोर थाने में लाकर पूछताछ शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details