जालोर.आहोर उपखंड क्षेत्र में हरजी गांव के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को सिरोही की एसीबी टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल को गिरफ्तार किया है. प्रिंसिपल को आहोर थाने में लाकर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आहोर तहसील के हरजी गांव की सरकारी स्कूल में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही बताया कि उसके छठे वेतन आयोग के स्थिरीकरण का 90 महीने के करीब 4.11 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं. इसमें से तीन लाख रुपए का भुगतान पारित करवाने की एवज में वेतन आरहण अधिकारी प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल तीस हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसके तहत दस हजार रुपए का भुगतान पहले करना है, बाकी बीस हजार रुपए तीन लाख रुपए खाते में जमा होने के बाद देने हैं.