राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Priest Nenuram murder case: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - jalore police action

जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुंबड़िया गांव में पुजारी नेनुराम संत की हत्या के मामले (Priest Nenuram murder case) में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर प्रदेशभर में संत समाज लगातर आंदोलन कर रहा था.

Priest Nenuram murder case
पुजारी नेनुराम हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Dec 15, 2021, 8:17 PM IST

जालोर.जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुंबड़िया गांव के हनुमान मंदिर के पुजारी नेनुराम हत्याकांड (Priest Nenuram murder case) का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 30 नवम्बर को पुलिस थाना बागोड़ा पर सूचना मिली थी कि नेनूराम (70) पुत्र लच्छीराम निवासी धुम्बडिया पुलिस थाना बागोड़ा जो धुम्बडिया स्थित हनुमान मंदिर कुटिया का पुजारी था उसकी कुटिया में चोरी और लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई है. प्रार्थी घेवरदास की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू की गई. पुलिस की ओर से 3 स्पेशल टीम का गठन कर घटनास्थल के आस-पास, पेन्ट्रोल पम्प, टोल प्लाजा के सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया.

पढ़ें.Chittorgarh Murder case: पत्नियों से छेड़छाड़ पर छोटे भाइयों ने ही की थी बड़े भाई की हत्या, हाथ-पैर बांधकर फेंका था खदान में

मामले में कीका उर्फ किशोर (19) पुत्र अर्जूनाराम निवासी वाटेरा, भूराराम (25) पुत्र भूताराम निवासी डोली फली भीमाणा व मोहनलाल (31) पुत्र सायबा राम निवासी वाटेरा हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details