राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में यहां महाराष्ट्र के रत्नागिरी शैली की तर्ज पर होगा गरबा महोत्सव - Sanchore Garba Mahotsav 29th_sep

जालोर के चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से राजस्थान का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है. जो कि 29 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि इस बार का कार्यक्रम महाराष्ट्र के रत्नागिरी शैली की तर्ज पर होगा और गुजराती गरबा से भी ज्यादा फेमस कलाकर यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

चितलवाना में गरबा महोत्सव, Sanchore Jalore Garba Festival

By

Published : Sep 25, 2019, 12:55 PM IST

सांचौर (जालोर).चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में जालोर ही नहीं प्रदेश का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव 29 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से जोरों से चल रही है. इस गरबा महोत्सव में जालोर, बाड़मेर, सिरोही और जोधपुर सहित गुजरात राज्य से हजारों की संख्या में लोग गरबा का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.

जोरो-शोरों से हो रही गरबा महोत्सव की तैयारियां

सेवा संस्थान चितलवाना के अध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज गति से चल रही है. पिछले चार साल की तुलना में इस बार का कार्यक्रम महाराष्ट्र के रत्नागिरी शैली की तर्ज पर होगा और गुजराती गरबा से भी ज्यादा फेमस कलाकर यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

पढ़ेंःराजस्थान के पशुपालकों की 1500 भेड़-बकरियों की मध्यप्रदेश में मौत, मिलने पहुंचे आहोर विधायक

बता दें कि आयोजक मण्डल के ओर से महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेंगे. साथ ही उसमें रत्नागिरी के डेकोरेशन मास्टर संतोष घाणेकर के ओर से पहाड़ी जैसा आकर्षक गुफा रहेंगी, जिसमें अलग-अलग स्लोगन के चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.

गरबा महोत्सव में विक्रम सिंह राजपुरोहित उर्फ लवली एंड पार्टी, खालसा ग्रुप पंजाब, रोवन म्युजिकल ग्रुप मुम्बई, मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली देव बाड़मेर सहित कई नामी कलाकर कॉमेडियन अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. गरबा महोत्सव का कार्यक्रम 9 दिन लगातार दिन और रात में चलेगा. वहीं इस कार्यक्रम का संचालन कुलदीप विश्नोई और विक्रम देसूरी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details