जालोर.चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कहर बरपाया. भारत में एक करोड़ से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए और डेढ़ लाख के करीब लोगों की मौत हो गई है, लेकिन अब नए साल के शुरुआत में वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन की सौगात दे दी है. इसके चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना की वैक्सीनेशन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटा है. जिले से लेकर उपखण्ड तक प्रशासनिक अमला वैक्सीन के स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन और टीकाकरण की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को वैक्सीन मिलते ही लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
अब तक मिले निर्देशों के अनुसार पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी. प्रशासन की ओर से जिले के हैल्थ केयर वर्कर्स की सूची तैयारी की गई है. अब तक करीब 9635 लोगों की सूची तैयार हो चुकी है. इनमें से 7093 लोगों के दस्तावेज भी तैयार कर अपलोड किए जा चुके हैं. इसमें जालोर के करीब 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए जिला स्तर पर 2 और उपखंड स्तर पर 3-3 केंद्र बनाए गए हैं.
चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था
सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ने जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय पर वैक्सीन लगाने को लेकर केंद्र का निर्धारण कर दिया है. सबसे पहले सीएमएचओ कार्यालय में स्थित कोल्ड चेन वर्कशॉप एवं वैक्सीन स्टोर में रखी जाएगी. यहां से केद्रों तक वैक्सीन को पहुंचाया जाएगा. जिला मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर एवं जिला अस्पताल में यह वैक्सीन लगाई जाएगी. बाकी उपखंड मुख्यालय पर केंद्राें का निर्धारण किया गया है. हर उपखंड पर 3-3 केंद्र बनाए जाएंगे. जहां-जहां पर वैक्सीन को लगाया जाएगा, उन सभी केंद्राें पर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी. जिन केंद्राें पर अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, वहां अतिरिक्त एंबुलेंस को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों के रहने वाले स्थानों को लेकर बरतें विशेष सतर्कता, वन विभाग ने दिए निर्देश
अगर वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी व्यक्ति के प्रतिकूल प्रभाव शरीर में दिखता है, तो तत्काल चिकित्साकर्मियाें की टीम उपचार करेंगी. केंद्र पर तीन रूम बनाए जा रहे हैं. इसमें पहला काउंटर होगा, जहां पर वैक्सीन से पहले व्यक्ति की एंट्री और डिटेल लिखी जाएगी. इसके बाद वैक्सीन लगाने का रूम होगा, जिसमें टीम की ओर से वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीन लगाने के बाद कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े, इसको लेकर 30 मिनट तक व्यक्ति को चिकित्सा विभाग की टीम के सामने बैठाया जाएगा, ताकि अगर शरीर में वैक्सीन से किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़ता है, तो तत्काल उपचार मिल सके.
हैल्थ केयर वर्कर्स को लगाएंगे प्रथम चरण में वैक्सीन