जालोर.लोकसभा चुनावों में रोज नेता कुछ ना कुछ बयानबाजी कर रहे है ऐसे में सभाओं के दौरान भाषा का न्यूनतम स्तर भी देखने को मिल रहा है. जालोर-सिरोही लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आए पूर्व कांग्रेस सांसद ने भी ऐसा ही बयान दिया है.
गर्भवती महिला को नहीं देखनी चाहिए PM मोदी की फोटो...वरना झूठा बच्चा होगा पैदाः पूर्व सांसद - Ratan Dewasi
जालोर-सिरोही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में बुधवार को आबूरोड में एक बैठक का आयोजन किया गया था.
जालोर-सिरोही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में बुधवार को आबूरोड में एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूर्व सांसद परसाराम मेघवाल भी उनके समर्थन में पहुंचे थे. संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश के सबसे झूठे व्यक्ति हैं और अगर कोई गर्भवती महिला उनके फोटो को देख ले तो बच्चा झूठा पैदा होने का खतरा है.
पूर्व सांसद परसाराम मेघवाल ने कहा कि देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो इतना जुठ बोलते है इस दौरान वंहा मौजूद कार्यकताओं ने तालियां बजाकर पूर्व सांसद का समर्थन किया इस दौरान. कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी, प्रदेश कोंग्रेस महासचिव नीरज डांगी सहित के पदाधिकारी भी मौजूद थे.