राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने के मामले में प्रधान को कोर्ट ने भेजा जेल - pradhan sent to jail in fake tc matter

जालोर जिले में कोर्ट ने प्रधान को चुनाव में फर्जी टीसी जमा कराने के आरोप के चलते जेल भेज दिया है. भीनमाल के निवर्तमान प्रधान धुकाराम पुरोहित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. प्रधान पर आरोप है कि उसने 2015 के चुनावों में दिल्ली के जिस स्कूल की टीसी दी थी, वो फर्जी है.

pradhan sent to jail,  pradhan sent to jail in jalore , pradhan sent to jail in fake tc matter,  fake tc
फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने के मामले में प्रधान को कोर्ट ने भेजा जेल

By

Published : Jul 30, 2020, 1:06 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). भीनमाल के निवर्तमान प्रधान धुकाराम पुरोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने प्रधान को जेल भेज दिया है. प्रधान पर फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने का आरोप है. प्रधान पर फर्जी टीसी का केस दर्ज हुआ तो रानीवाड़ा पुलिस ने जांच की. जांच में पाया गया कि जिस स्कूल की टीसी प्रधान ने जमा करवाई थी, उस नाम का कोई स्कूल ही नहीं है.

प्रधान को कोर्ट ने भेजा जेल

रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि भीनमाल के निवर्तमान प्रधान धुकाराम पुरोहित के विरुद्ध संदीप गोदारा नाम के व्यक्ति ने फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. मामले में जांच रानीवाड़ा पुलिस ने की. जिसमें धुकाराम की ओर से दिल्ली की किसी स्कूल से 10वीं पास करने की टीसी दी हुई बताई गई, जबकि दिल्ली में इस नाम की कोई स्कूल भी नहीं है. इस कारण फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया.

पढ़ें:मनरेगा में तालाब खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पानी में डूबने से दो महिला और एक युवती की मौत

पांच साल कार्यकाल पूरे कर चुका है प्रधान

साल 2015 पंचायत राज चुनाव में धुकाराम भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्र के सदस्य के रूप में भाजपा से निर्वाचित हुए थे. उसके बाद बहुमत होने पर वे भीनमाल पंचायत समिति में प्रधान भी निर्वाचित हुए. उसके बाद से उन्होंने पंचायत समिति के प्रधान के रूप में पांच साल पूरे भी कर लिए हैं. हालांकि, नए चुनाव होने हैं, जिस कारण प्रधान के स्थान पर प्रशासक कामकाज देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details