राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : पोस्टमैन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों का नहीं लगा कोई सुराग - गोली मारकर हत्या

जालोर जिले के बागोड़ा उपखंड के धुम्बडिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने पोस्टमैन की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. देर शाम तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

पोस्टमैन की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 29, 2019, 11:34 PM IST

जालोर. जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. जालोर जिले में पिछले 2 महीने में हत्या की 4 वारदातें हो चुकी हैं. बुधवार को भी जिले के बागोड़ा उपखंड के धुम्बडिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने पोस्टमैन की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करके अपराधियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए. लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली थे.

जालोर : पोस्टमैन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों का नहीं लगा कोई सुराग

जानकारी के अनुसार धुम्बडिया गांव में पोस्टमैन जितेंद्र सिंह पुत्र छोगसिंह की गांव से एक किमी दूर दो बदमाश दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए. इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्त घायल अवस्था में निजी वाहन में भीनमाल अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को भीनमाल के राजकीय अस्पताल में रखवाया. सूचना पर सायला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

जितेंद्र के साथी ने बताया कि वह, जितेंद्र और अन्य 3 लोग कार में सवार होकर गांव से थोड़ी दूर आकरिया गए थे. वहां हमने गायों को चारा डाला. इस दौरान जितेंद्र गाड़ी के पास चला गया और हम पानी की टंकी पर हाथ धोने लग गए. इतने में गाड़ी के पास खड़े दो युवक जितेंद्र से उलझ गए और गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद हम जितेंद्र को अस्पताल लेकर आ रहे थे. लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details