राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बिजली विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार, रानीवाड़ा कस्बे में आधे झुके पोल से खतरा - बिजली विभाग की लापरवाही

रानीवाड़ा में विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमे कस्बे के जैन कॉलोनी में एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीच में आधा झुक गया है. वहीं इसके बाद भी इसमें करंट दौड़ रहा है, इसे हादसे की आशंका बनी हुई है.

रानीवाड़ा न्यूज़,  जालोर न्यूज़,  डिस्कॉम,  विद्युत विभाग की लापरवाही,  पोल से हादसे का खतरा , छतिग्रस्त पोल , Raniwada news,  Jalore news , Negligence of Electricity Department
विद्युत विभाग की लापरवाही

By

Published : May 10, 2020, 1:18 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जालोर के रानीवाड़ा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में कई विद्युत पोल बड़े हादसों का संकेत दे रहे है. इन पोलों की देखरेख के अभाव में कई शिकायतें संबंधित अधिकारियों को की गई. लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि विभाग किसी हादसे का इताजार कर रहा हैं. अगर कोई हादसा होगा तब ही लगता है कि बिजली विभाग की नींद टूटेगी और इस इलाके की दशा बदलेगी.

विद्युत विभाग की लापरवाही

दरअसल, रानीवाड़ा कस्बे के जैन कॉलोनी में एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो कर सड़क के बीच आधा झुक गया है. जिसके बाद भी इसमें करंट दौड़ रहा है. इसे हादसे की आशंका बनी हुई है. सड़क पर दिन भर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है. साथ ही इस पोल के नीचे आसपास के घरों के बच्चे भी खेलते है. लेकिन किसी भी जिम्मेदार यहां आकर इसको ठीक करने का प्रयास नहीं कर रहा हैं.

ये पढ़ें- जालोर: 4 महीने बाद फिर टिड्डियों की वापसी, खेतों में खड़ी फसल कर रहे बर्बाद

इस पर कस्बेवासियों ने डिस्कॉम को कई बार इसकी सूचना दी है. लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर पोल के आसपास के रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश भी हैं. लगातार शिकायत करने के बाद भी अगर विभाग सुनवाई नहीं करता है तो इसे क्या कहा जा सकता है या तो विभाग के जिम्मेदारों उदासनी है या फिर उनको जनता के साथ होने वाले हादसे से कोई लेना देना नही है. अगर ऐसा नहीं होता तो फिर शिकायतों के बाद अब तक ये पोल यहां से हट जाता और यहां नया पोल होता, जिससे किसी तरह के हादसे की आशंका नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details