राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः मूसलाधार बारिश चलते गिरा गरीब का कच्चा मकान - जालोर में सरकारी योजनाएं

प्रदेश में गरीबों के नाम पर दर्जनों योजनाएं चल रही हैं. जिसमें दावे तो बड़े-बड़े किए जा रहे हैं लेकिन, गरीबों को कोई फायदा नहीं मिल रहा. इसका ताजा उदाहरण जालोर के रायथल गांव में देखने को मिला. जहां, गांव में रहने वाले बजरंगदास का कच्चा मकान बारिश में ढह गया. लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाई गई. जिसकी वजह से वो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

jalore news rajasthan news
जालोर में गरीबों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

By

Published : Sep 6, 2020, 11:04 PM IST

जालोर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं लागू कर रखी हैं. लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं जहां पर आज भी लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. ऐसा ही एक मामला जालोर के रायथल गांव से सामने आया है. जहां पर बजरंगदास वैष्णव का कच्चा मकान लगातार हुई बारिश के चलते धराशायी हो गया है. जिसके चलते गरीब के घर में बर्तन रखने तक की जगह नहीं है.

जालोर में गरीबों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

जानकारी के अनुसार रायथल गांव में रहने वाले बजरंगदास का मकान कच्चा बना हुआ था. भारी बारिश के चलते इनका मकान गिर गया था. जिसके बाद अब इनका परिवार आसमान तले गुजर बसर करने को मजबूर हो गया है. लेकिन सरककार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. बजरंगदास ने बताया कि, खुद की उम्र ज्यादा हो गई है और पत्नी का 8 साल पहले देहांत हो गया था. ऐसे में सिर्फ एक घर और एक बूढ़ी मां बची थी. लेकिन अब कुदरत के कहर के चलते घर भी बारिश में ढह गया है. लेकिन अब बारिश से मकान गिरने के बाद उन्हें आपदा राहत कोष से भी मदद नहीं मिल रही है.

गरीबों के लिए योजनाएं तो बहुत, लेकिन गरीब की पहुंच से बाहर...

सरकार ने गरीबों को फायदा पहुंचाने के लिए दर्जनों योजनाओं का पिटारा खोल रखा है. जिसके उद्देश्य तो गरीबों को लाभ पहुंचाने के हैं लेकिन, धरातल की बात करें तो ये योजनाएं गरीब से कोषों दूर हैं. इसका उदाहरण रायथल में देखने को मिल रहा है. अधेड़ बजरंगदास ने प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं के लिए कई बार ग्राम सेवक से लेकर सरपंच के चक्कर काटे. लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details