भीनमाल (जालोर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश लॉक डाउन घोषित किया हुआ है. भीनमाल में प्रशासन लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में वाहन रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया.
वहीं इस रैली के माध्यम से पुलिस ने लोगों को महामारी के चलते घरों में रहने की हिदायत भी दी. रैली को उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, पुलिस उप अधीक्षक लाभु राम चौधरी और देवेंद्र सिंह कछवाह ने रवाना किया.
रैली में पुलिसकर्मी स्लोगन वाले पोस्टर लेकर चल रहे थे. जिसमें लिखा था घर में रहें, सुरक्षित रहें. पुलिस वाले माइक से जागरूकता संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे. यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर उपखंड कार्यालय पर संपन्न हुई.
पढ़ेंःजयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
रैली में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. हालांकि कुछ जगहों पर रैली में भीड़ भी लग गई. जिससे लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए. पुलिस उप अधीक्षक लाभु राम चौधरी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को घरों में रखना है. जिससे वह सुरक्षित रह सके. सीआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि लोग अपने घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.