राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः पुलिसकर्मियों ने निकाली वाहन रैली, घर में सुरक्षित रहने का दिया संदेश

जालोर के भीनमाल में पुलिसकर्मियों की ओर से लोगों को घर में सुरक्षित रहने के लिए शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से रैली गुजरी. इस रैली में स्लोगन और माइक के माध्यम से संदेश देते हुए लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई.

पुलिसकर्मियों ने निकाली वाहन रैली, Policemen took out vehicle rally
पुलिसकर्मियों ने निकाली वाहन रैली

By

Published : Apr 13, 2020, 10:49 PM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश लॉक डाउन घोषित किया हुआ है. भीनमाल में प्रशासन लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में वाहन रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया.

वहीं इस रैली के माध्यम से पुलिस ने लोगों को महामारी के चलते घरों में रहने की हिदायत भी दी. रैली को उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, पुलिस उप अधीक्षक लाभु राम चौधरी और देवेंद्र सिंह कछवाह ने रवाना किया.

रैली में पुलिसकर्मी स्लोगन वाले पोस्टर लेकर चल रहे थे. जिसमें लिखा था घर में रहें, सुरक्षित रहें. पुलिस वाले माइक से जागरूकता संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे. यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर उपखंड कार्यालय पर संपन्न हुई.

पढ़ेंःजयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55

रैली में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. हालांकि कुछ जगहों पर रैली में भीड़ भी लग गई. जिससे लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए. पुलिस उप अधीक्षक लाभु राम चौधरी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को घरों में रखना है. जिससे वह सुरक्षित रह सके. सीआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि लोग अपने घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details