राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में पुलिस ने अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली किया जब्त - रानीवाड़ा पुलिस

करड़ा पुलिस ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध बजरी खनन से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.

Raniwara news, seized illegal gravel, Raniwara police
रानीवाड़ा में पुलिस ने अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली किया जब्त

By

Published : Nov 3, 2020, 12:26 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).करड़ा पुलिस ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह के निर्देशानुसार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवैध खनन के संबंध में पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं सांचौर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई है.

करड़ा कस्बे में नाकेबंदी कर अवैध बजरी से भरा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्राली चालक वीराराम पुत्र रतनाजी जाति भील निवासी करड़ा के कब्जे से जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में खड़ा करवाया किया गया. वहीं उक्त मामले की सूचना खनिज विभाग को दी गई है. आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ और रानीवाड़ा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मंत्री रतन देवासी की मौजूदगी में आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा

इस बैठक में पंचायत समिति सरनाऊ और पंचायत समिति रानीवाड़ा में होने वाले आगामी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूर्व मंत्री राम देवासी विचार-विमर्श करेंगे. इस बैठक में कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी रानीवाड़ा कांग्रेस कार्यालय प्रभारी निंबाराम देवासी ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details