रानीवाड़ा (जालोर).करड़ा पुलिस ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह के निर्देशानुसार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवैध खनन के संबंध में पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं सांचौर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई है.
करड़ा कस्बे में नाकेबंदी कर अवैध बजरी से भरा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्राली चालक वीराराम पुत्र रतनाजी जाति भील निवासी करड़ा के कब्जे से जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में खड़ा करवाया किया गया. वहीं उक्त मामले की सूचना खनिज विभाग को दी गई है. आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ और रानीवाड़ा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मंत्री रतन देवासी की मौजूदगी में आयोजित होगी.