राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त - जालोर में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई

जालोर के जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग, जालोर को सूचना दी गई है.

jalore news, Police seized illegal gravel, जालोर न्यूज, जालोर में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई
बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रोली जब्त

By

Published : Jul 30, 2020, 10:19 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए जसवंतपुरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. जिसे जसवंतपुरा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है.

ये पढ़ें:जालोर: फर्जी टीसी से चुनाव लड़ने के मामले में प्रधान को कोर्ट ने भेजा जेल

थाने से मिली जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा पुलिस थाना अधिकारी साबिर मोहम्मद ने मय जाप्ता गश्त के दौरान चारा गांव में एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया, जिसमें बजरी से भरा हुआ था. ट्रैक्टर ट्राली में अवैध बजरी पाई गई. जिसके बाद पूछताछ में चालक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के संबंधित कागजात नहीं पाए गए. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को धारा 207 एमवीएक्ट में जब्त कर लिया. ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा किया है.

ये पढ़ें:जालोर: रानीवाड़ा में खुला कोविड-19 केयर सेंटर, जिला कलेक्टर ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

वहीं पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रकाश बताया जो कि, चारा गांव का ही है. मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए जालोर खनिज विभाग को इसकी सूचना दी है. जिस पर खनन विभाग जालोर की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अवैध बजरी खनन के संबंध में पारित आदेशों की पालना के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई में सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतन शलाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा थानाअधिकारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में थाना अधिकारी साबिर मोहम्मद, हेड कांस्टेबल पारसाराम, कांस्टेबल प्रकाश, बीरबलराम, वरिंगाराम और बुधाराम शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details