रानीवाड़ा (जालोर).पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन पर पुलिस दिनों दिन सख्त होती जा रही है. प्रदेश की पुलिस भी धरा 144 का उल्लंघन करने और कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस के द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है.
इसी के चलते रानीवाड़ा पुलिस ने लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस जगह-जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही हैं. इसी के साथ लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 57 वाहन को भी जब्त किया है.
ये पढ़ें- 40 हजार प्रवासियों के आने कारण जालोर प्रशासन पहले से बरत रहा है सतर्कता, 26 निजी अस्पतालों का चिकित्सा विभाग ने किया अधिग्रहण
पुलिस ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे अनावश्यक वाहनों और लोगों पर हमारी तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रही है. आमजन इस वैश्विक को भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा, सभी लोग घरों में रहे और बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इसी के साथ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब्त किए वाहनों को छोड़ा जाएगा.