जालोर.जिले के आहोर थाना क्षेत्र से 21 मार्च को कुछ बदमाशों ने बाड़मेर जिले के सिवाना निवासी कार ड्राइवर महेंद्र खान का अपहरण कर लिया था. बाद में सुनसान रोड पर ले जाकर तार से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाशों ने शव को जोधपुर के हाथी नहर कायलाना झील में फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के भाई द्वारा 25 मार्च को आहोर थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद आहोर पुलिस जोधपुर पहुंची और हाथी नहर से शव निकाल कर ले आई. इस मामले में अब तक पुलिस ने 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है.
आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पुलिस ने सबसे पहले बादनवाड़ी निवासी आनंद सिंह को हिरासत में लिया था. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ महीनों पहले मृतक महेंद्र खान सहित अन्य बदमाशों ने मिलकर मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हवाला कारोबारी से 44 लाख रुपये लूटे थे. लूट की रकम आरोपी आनंद सिंह के पास थी. इसी के बंटवारे को लेकर कुशीप सिवाना निवासी महेंद्र खान बादनवाड़ी आया था. यहां पर बदमाशों ने एक होटल पर चाय पी. इसके बाद रुपये देने का बोल कर गाड़ी में बिठाया और सुनसान रोड पर ले जाकर पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने तार से महेंद्र का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-कारोबारियों के लिए खुशखबरी, ई-वे बिल जारी करने की सीमा अब 1 लाख रुपए