जालोर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है, लेकिन जिले में कई शराब की दुकानों पर अवैध तौर पर शराब बेची जा रही है. जिसकी सूचना पर जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन में बागौड़ा पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 17 हजार नगद और 73 कार्टून बीयर और 9 कार्टून देशी शराब बरामद की.
बागौड़ा थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि लॉक डाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए गांवों में गश्त कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लॉक डाउन में शराब की दुकान बंद होने के बावजूद सेवड़ी गांव में लाइसेंस सुदा शराब की दुकान के पीछे बनाये गए मकान में शराब बेची जा रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी संख्या में युवक खड़े थे और सेल्समैन शराब बेच रहा था. जिसके बाद पुलिस को देखकर युवक मकान के अंदर चला गया.
ऐसे में पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो उसके अंदर अवैध तौर पर 73 कार्टून बीयर और 9 कार्टून देशी शराब पड़ी थी. जिसको जब्त करने के अलावा सेल्समैन फकीर चंद पुत्र प्रहलाद जीनगर निवासी झाब की तलाशी ली तो उसके पास 17 हजार रुपए निकलें. जिसके बाद पुलिस ने शराब और पैंसे जब्त करके सेल्समैन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया.