रानीवाड़ा (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को रानीवाड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 कार्टन देसी और अंग्रेजी को किया बरामद किया है.
पढ़ेंःसिरोही: ट्रक से करीब 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
उक्त पुलिस टीम ने करवाड़ा गांव में स्थित चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग का पुराना आवासीय सरकारी क्वार्टर में से कुल 26 कार्टन देशी-अंग्रेजी शराब और 3 कार्टन बीयर के बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी बंसीलाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मकान में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री...
भरतपुर जिले में बयाना थाना में गुरुवार को नगला लक्खी खूंटखेड़ा गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ 11 कार्टन अवैध देसी शराब और अन्य उपकरण जब्त कर लिए. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.