राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तस्करी के आरोप में निलंबित चल रहे पुलिस कांस्टेबल को अवैध हथियार रखने पर SP ने किया बर्खास्त

लम्बे समय से विवादों में चल रहे है कांस्टेबल बागोड़ा डूंगरवा निवासी रमेश विश्नोई को आखिरकार अवैध हथियार रखने को लेकर एसपी के आदेश के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. कांस्टेबल पुलिस नाकाबंदी पर गाड़ी चढ़ाने सहित कई मामलों को लेकर विवादों में था.

जालोर न्यूज़, भीनमाल न्यूज़, बागोड़ा डूंगरवा, कांस्टेबल रमेश विश्नोई, अवैध हथियार रखने पर बर्खास्त  Jalore news, Bhinmal News, Bagoda Dungarwa, Constable Ramesh Vishnoi, Dismissed for possessing illegal arms
कांस्टेबल अवैध हथियार रखने पर बर्खास्त

By

Published : May 18, 2020, 8:42 AM IST

भीनमाल (जालोर). तस्करी में लिप्त और पुलिस गश्त पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के कारण निलंबित चल रहे डुंगरवा निवासी पुलिस कॉन्स्टेबल का अब अवैध हथियार रखने का मामला सामने आने के बाद बर्खास्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में जालोर पुलिस के एक कांस्टेबल भंवरलाल विश्नोई को भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण सेवा से निलंबित किया गया था. जिसे अब बर्खास्त किया गया है.

सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले कॉन्स्टेबल रमेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली सिरोही ने 28 अप्रेल को निलंबित कॉन्स्टेबल डुंगरवा (जालोर) निवासी रमेश कुमार पुत्र हरिराम विश्नोई के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई थी. जिस पर कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्स एक्ट में दर्ज किया गया था.

ये पढ़ें-जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज

वहीं सिपाही ने पूर्व में भी वर्ष 2015 में स्वैच्छापुर्वक अपनी डयूटी से अनुपस्थित होकर पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर में अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस जाप्ते पर नाकाबंदी के दौराने जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था. जिस पर थाना रामसीन जिला जालौर में प्रकरण सख्या 122/2015 धारा 332,353,307 / 34 भादस और 3 पीडीपीपी एक्ट में गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में रहा है. साथ ही मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details