रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से दिन-रात कार्य कर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानियां बरतने की जानकारी देने के लिए जसवंतपुरा कस्बे में थानाधिकारी साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस जवानों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं पुलिसकर्मियों ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है.
यह भी पढ़ें-ETV BHARAT के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- प्रवासी मजदूरों की हालात के लिए PM जिम्मेदार
जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की एडवाइजरी और जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने का भरसक प्रयास कर रही है. पैदल गश्त कर और वाहनों से गश्त कर लोगों को मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना को लेकर समझाया जा रहा है. थानाधिकारी ने वाहनों से गश्त के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की हिदायत दी है. साथ ही समझाया कि घरों में रहकर ही इस कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-'बड़े दिल वाले किन्नर', कोरोना संकट के बीच माफ किया 23 लोगों का किराया
उन्होंने समझाया कि जब दुश्मन अदृश्य हो तो उससे छुपकर मुकाबला करने में ही भलाई है, ऐसे में मानव समाज के अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए हमें घरों में छुपा रहना जरूरी है, तभी जाकर हम कोरोना रूपी दुश्मन को हरा सकेंगे. ऐसे में लोग मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घरों में रहे. साथ ही सरकार और जिला प्रशासन के इस लड़ाई में अपना हाथ मजबूत करें.