सांचोर (जालोर).जिले में चोरी और नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाए जाने और नकबजनों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में सांचोर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र औऱ तकनीकी सहायता से आरोपी श्रवण कुमार पुत्र भलाराम जाति गर्ग निवासी कारोला और दिलीप गिरी पुत्र जीवनगिरी जाति गोस्वामी निवासी कैलाशनगर सांचोर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस उक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने सांचोर कस्बे में चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.