सांचौर (जालोर). जिले की सांचौर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम कासम खां है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर चोरी की कई वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कासम खां मंदिरों में चोरी की वारदातें करने का आदी है.
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार सांचौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और सांचौर वृताधिकारी विरेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत सांचौर थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर और तकनीकी सहायता के आधार पर धींगपुरा के मणारा ढाणी निवासी कासम खां (पुत्र-पन्नु खां) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.