राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी - आहोर के बादनवाड़ी में चोरी के मामला

जालोर की आहोर पुलिस ने तीन साल पहले बादनवाड़ी में हुई चोरी के मामले में अंतिम 7वें आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर मुंबई चला गया था और वहां प्रेम विवाह करने के साथ मलाड़ में इमीटेशन का व्यवसाय शुरू कर दिया था.

बादनवाड़ी में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार, Theft accused arrested in Badanwadi
बादनवाड़ी में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 11:49 AM IST

जालोर. जिले की आहोर पुलिस ने लंबे समय से फरार और 2 हजार के इनामी एक बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर क्षेत्र के बादनवाड़ी गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.

पुलिस के अनुसार बादनवाड़ी निवासी उदयसिंह राजपूत ने 16 सितंबर 2017 को आहोर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर उनके घर पर रात के समय में चोरों द्वारा अलमारी तोड़कर 3 लाख 12 हजार रुपए और सोने की अंगूठी चुराकर ले गए. इस मामले में पुलिस ने पहले से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कुछ दिन पहले 5वें आरोपी पाली जिले के जसाराम को गिरफ्तार किया. जिसके बाद अंतिम आरोपी पाली जिले के खिवाड़ा निवासी अश्विन कुमार उर्फ अमृत को आहोर पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया.

पढ़ेंःजयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि चोरी का आरोपी जिस पर पुलिस ने 2 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसको मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुंबई में इमीटेंशन ज्वेलरी का व्यवसाय शुरू कर रखा था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मराठी लड़की वनीता से लवमैरिज करके मुम्बई के विरार में किराए के मकान में रहता था और दोनों के 5 साल का एक बच्चा भी है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर महाराष्ट्र चला गया और वहां पर मलाड क्षेत्र में इमीटेशन का व्यवसाय शुरू कर दिया. प्रेम विवाह करके वहीं पर रहने लगा. प्रेम विवाह से घर वाले नाराज थे. ऐसे में घर वालों से संपर्क भी तोड़ दिया था. पिछले कई सालों से वह घर वालों से बात नहीं कर रहा था.

ऐसा पकड़ा आरोपी को

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमृत का मलाड में इमीटेशन का व्यवसाय होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मुंबई गई और पड़ोसियों की मदद से आरोपी और उसकी पत्नी पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. वहीं पुलिस की एक टीम ने आरोपी के घर मकान के सामने होटल में एक रूम किराए पर ले लिया और सख्त निगरानी शुरू कर दी. इस दौरान 25 दिसंबर को सवेरे 4 बजे अश्विन कुमार के कमरे में लाईट शुरू देख कर पुलिस टीम ने मलाड से आरोपी अश्विन उर्फ अमृत को दस्तयाब कर लिया.

पढ़ेंःजयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिये दोस्तों से करता था बात

आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने दोस्तों से केवल सोशल मीडिया एकाउंट से ही चैट पर मैसेज और विडियो कॉल करके बात किया करता था. साथ में कभी के बार अपनी पत्नी वनीता के मोबाइल का उपयोग करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details