जालोर.प्रदेश में लगातार बढ़ती रेप की घटना के साथ जालोर में भी शर्मसार करने वाला मामला दो दिन पूर्व सामने आया था. एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सायला थाने में दर्ज हुआ था. जिसके बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर सायला थानाधिकारी सवाई सिंह ने तुरन्त कार्ररवाई करते हुए रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सायला थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें घटना 30 सितंबर की बताई थी. एफआईआर में पीड़िता की बहन ने बताया कि पीड़िता 30 सितंबर के दोपहर को घर से गाय को पानी पिलाने के लिए गई थी. इस दौरान चाचा के घर के आगे से निकल रही थी तब चाची ने आवाज लगाकर घर में बुलाया और जब नाबालिग युवती चाची के बुलाने पर उसके घर में बने कमरे में गई.