रानीवाड़ा (जालौर). जिला की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस को करीब 170 ग्राम स्मैक मिली है. जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- सीकर में महापड़ाव शुरू, माकपा नेता बोले- गोली खा कर जाएंगे या फिर फैसला करवा कर
सोमवार को पुलिस सूचना के आधार पर स्मैक तस्करों की धरपकड़ के लिए गस्त लगा रही थी. मौजा सेवाड़ा में गश्त के दौरान एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 170 ग्राम स्मैक बरामद हुई. युवक की पहचान हर्षवाड़ा निवासी नरेश कुमार विश्नोई पुत्र ईशराराम के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि पुनासा निवासी लादूराम पुत्र दानाराम विश्नोई और अरणाय निवासी शैतानराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई के मंगवाने पर वाहक के रूप में ले जा रहा था. पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ एनीडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लादूराम और शैतानाराम आले दर्जे के स्मैक तस्कर हैं. जिनके खिलाफ काफी दिनों से क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की भी शिकायत पुलिस थाने में मिल रही थी.
अवैध स्मैक तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जसवंतपुरा थानाधिकारी साबीर मोहम्मद के हवाले किया गया है. कार्रवाई में थानाधिकारी लालाराम, हेड कांस्टेबल गोकाराम, हेड कांस्टेबल पूनमचंद, कांस्टेबल किशनाराम, कांस्टेबल शंकरलाल, कांस्टेबल प्रभुराम, कांस्टेबल राजूराम, कांस्टेबल पूनमाराम शामिल थे.