राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने जब्त किए 310 किलो अवैध डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार - Illegal doda poppy recovered

जालोर के बरवां गांव के पास पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. वहीं, पुलिस ने इनोवा कार सहित अवैध डोडा पोस्त को जब्त करते हुए NDPS एक्ट में कार्रवाई की है.

अवैध डोडा पोस्त,  Illegal doda pop
अवैध डोडा पोस्त

By

Published : Jan 11, 2020, 7:20 PM IST

आहोर (जालोर). जिले में मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को गांव बरवां के पास 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

310 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

थानाधिकारी गीता कुमारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बरवां गांव के पास में एक इनोवा कार नंबर GJ 02 BP 5455 गेलावास की तरफ आती दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने वाहन की पहले धीमा किया और फिर अचानक वाहन की स्पीड बढ़ाकर मजल गांव की ओर भागने लगा.

इस दौरान इनोवा कार थोड़ी दूर जा कर अनियंत्रित हो गई और साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे कार झाड़ियों में गिर गई. ऐसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे. जिनका पीछे करने पर पुलिस ने वाहन चालक हनुमान गिरी पुत्र खेत गिरी निवासी मगने की ढाणी, बाड़मेर को पकड़ लिया लेकिन एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब की 144 पेटी बरामद, एक गिरफ्तार

वहीं, थानाधिकारी ने जब वाहन की जांच की तो उसमें 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया. आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भागने वाले व्यक्ति का नाम तगाराम पुत्र पोकर राम निवासी चैकला नागाणाा जिला बाड़मेर है.

इस मामले में पुलिस ने डोडा पोस्त और इनोवा को जब्त कर NDPS एक्ट में कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस टीम में जुगलकिशोर, सुरेश डूडी, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, नरसीराम, रणछोड़ राम मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details