भीनमाल (जालोर).जिले में श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार चोरी और नकबजनी की वारदातों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह और शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में ग्राम लुणावास में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश किया. इसके लिए दुलीचन्द गुर्जर निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़े:भीलवाड़ा: पारिवारिक झगड़े के कारण मां और बेटी ने खाया जहर, मौत
टीम ने गांव लुणावास और आसपास के क्षेत्र में लगातार संदिग्ध और नकबजनी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखना शुरू किया. इस प्रकार सूचना संकलन, तकनीकी सहायता से संदिग्ध लीलाराम उर्फ ललित कुमार उम्र 20 वर्ष, निवासी देवडा, थाना झाब, प्रतापराम उम्र 21 वर्ष, निवासी कांटोल थाना सांचौर, चैनाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवड़ा थाना झाब, हकमाराम, उम्र 36 वर्ष, निवासी मेडा जागीर, थाना सांचौर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई.
यह भी पढ़े:ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया
पूछताछ में पता चला आरोपियों ने गांव लुणावास में विक्रम सोनी की आभूषण की दुकान और मकान से चोरी करना कबूल किया. चारों आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपीयों से घटना में काम में ली गई वाहन को जब्त किया और नकदी बरामद की गई है. आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होनें अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गांव लुणावास और जालोर जिले में अन्य स्थानों पर भी चोरी और नकबजनी की वारदाते करना स्वीकार किया हैं.