राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में 33 कार्टन अवैध शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 33 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

अवैध अंग्रेजी शराब, Raniwara Jalore News
जालोर के रानीवाड़ा में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 12:14 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बडगांव के बॉर्डर पर एक कार से 33 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी अरणाय का रहने वाला मनोहर लाल सुथार (पुत्र-बंशीलाल सुथार) बताया जा रहा है.

पढ़ें:बांसवाड़ाः ताने से आहत आकर बाप ने दोनों बच्चों की कर दी हत्या

बता दें कि नाकाबंदी के दौरान एएसआई जाकाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध रूप से अंग्रेजी शराब सिरोही के हड़मतिया से भरकर लाया था. वो तंग रास्तों से हाेकर आरोपी बडगांव की ओर आ रहा था, तभी रानीवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया.

पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में BOB के ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. आशंका है आरोपी शराब गुजरात लेकर जा रहा था. गौरतलब है कि गुजरात सीमा के नजदीक होने की वजह से रानीवाड़ा कस्बे में शराब तस्करी हो अधिक हो रही है. वहीं, पुलिस भी लगातर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details