रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के मंडारडी सरहद में दिन दहाड़े अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने अपहृत अशोक कुमार चौधरी को दस्तयाब कर लिया. साथ ही उक्त सभी आरोपियों से अपरण के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है.
गौरतलब है कि एक टैक्सी में सवार होकर दो युवक बाबुलाल पुत्र नेथीराम चौधरी निवासी पावली और अशोक कुमार पुत्र कसनाराम चौधरी निवासी मेड़ा नासिक जाने के लिए रानीवाड़ा से धानेरा जा रहे थे. इसी दौरान मंडारडी सरहद में एक बिना नंबर की मारूती में सवार होकर आए चार युवकों ने दोनों युवकों को टैक्सी से निचे उतारकर उनके साथ मारपीट की और अशोक कुमार चौधरी को जबरदस्ती कार में डाल कर भाग गए. पूरी घटना की जानकारी बाबुलाल चौधरी ने रानीवाड़ा पुलिस को दी.