रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो हथियार बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं रानीवाडा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी मनीष सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सुंधा माता तलहटी पर सुंधा माता मार्बल दुकान से आरोपी दिनेश कुमार पुत्र चेलाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी उन्दरा पुलिस थाना पिण्डवाड़ा के कब्जे से अवैध हथियार एक गुप्ती, एक छुरा जब्त कर गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आमर्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.