राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई...दो हथियार बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - Jalore crime news

जालोर जिले की जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो हथियार बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई है.

Jalore illegal arms police action,  Raniwada jalore latest news, Jalore crime news,  Jalore Jaswantpura Police Action
जालोर में अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2020, 10:43 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो हथियार बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.

जालोर में अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

ऐसे में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं रानीवाडा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी मनीष सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सुंधा माता तलहटी पर सुंधा माता मार्बल दुकान से आरोपी दिनेश कुमार पुत्र चेलाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी उन्दरा पुलिस थाना पिण्डवाड़ा के कब्जे से अवैध हथियार एक गुप्ती, एक छुरा जब्त कर गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आमर्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

मालवाड़ा में पुरुष मेट प्रशिक्षण शिविर आयोजित

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नव आवेदित और पुराने कार्यरत योग्यताधारी मेटों का प्रशिक्षण रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ. प्रशिक्षण में डीओ कांतिलाल मेघवाल ने मेट के कर्तव्य और दायित्व की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details