राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: महिलाओं ने अदा की 'समंदर हिलोरने' की रश्म - jalore news

जालोर में रविवार को शहर में देवासी समाज की महिलाओं ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को लेकर समंदर हिलोरने की रश्म अदा की. समंदर हिलोरने की यह रश्म काफी पुरानी है. इसमें बहन को भाई पानी पिलाने जाता है. इस रश्म का आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन किया जाता है.

JALORE NEWS, जालोर समंदर हिलोरने की खबर

By

Published : Aug 25, 2019, 5:58 PM IST

जालोर. शहर के सुन्देलाव तालाब पर देवासी समाज की ओर से सामाजिक समरसता के तहत समंदर हिलोरने की रश्म का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नव वस्त्राभूषणों से सजी-धजी महिलाएं और पुरूष गाजे बाजे के साथ नाचते- गाते तालाब पर पहुंचे और पौराणिक परम्परा के हिसाब से समंदर हिलोरने की रश्म अदा की.

पढ़ें- अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

इसके साथ ही सिर पर मटका लेकर महिलाएं और उनके भाइयों ने पानी में मटके को हिलाया और एक-दूसरे को अपने हाथों से पानी पिला आशीर्वाद स्वरूप स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों को भेंट-पूजा अर्पित कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.

जालोर में समंदर हिलोरने की रश्म

वहीं भाइयों ने बहन को चुनरी ओढ़ाकर अपने हाथ से नाडी का पानी पिलाया. इससे पूर्व महिलाओं ने विभिन्न परिधानों से सज-धज कर तालाब के चारों ओर परिक्रमा लगाते हुए परम्परागत लोक गीत गाए. वहीं पुरूषों की ओर से सभा का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें- UAE ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया

भाई बहन के पवित्र रिश्तों को लेकर आयोजित होती है यह रश्म

भाई बहन के पवित्र रिश्ते को लेकर सामाजिक स्तर पर कई रश्मों का आयोजन किया जाता है. इसमें एक रश्म समंदर हिलोरने की होती है. इस रश्म में बहन 365 दिन या 365 कड़ाई मिट्टी तालाब से बाहर डालती है.

पढ़ें- ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा... एक नजर

उसके बाद बारिश होने पर तालाब पानी से भरता है तो भाई बहन के लिए रश्म का पूरा सामान लेकर आता है और साथ ही पूरी रश्म अदा कर तालाब का पानी अपनी बहन को पिलाता है और बहनें भी भाईयों को पानी पिलाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details