जालोर. शहर के सुन्देलाव तालाब पर देवासी समाज की ओर से सामाजिक समरसता के तहत समंदर हिलोरने की रश्म का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नव वस्त्राभूषणों से सजी-धजी महिलाएं और पुरूष गाजे बाजे के साथ नाचते- गाते तालाब पर पहुंचे और पौराणिक परम्परा के हिसाब से समंदर हिलोरने की रश्म अदा की.
पढ़ें- अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
इसके साथ ही सिर पर मटका लेकर महिलाएं और उनके भाइयों ने पानी में मटके को हिलाया और एक-दूसरे को अपने हाथों से पानी पिला आशीर्वाद स्वरूप स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों को भेंट-पूजा अर्पित कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.
वहीं भाइयों ने बहन को चुनरी ओढ़ाकर अपने हाथ से नाडी का पानी पिलाया. इससे पूर्व महिलाओं ने विभिन्न परिधानों से सज-धज कर तालाब के चारों ओर परिक्रमा लगाते हुए परम्परागत लोक गीत गाए. वहीं पुरूषों की ओर से सभा का आयोजन भी किया गया.