राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित - Plantation program organized in raniwara

जालोर के रानीवाड़ा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम का जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुभारंभ किया. साथ ही इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया.

jalore news, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, Plantation program organized in raniwara
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण

By

Published : Jul 6, 2020, 6:17 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जालोर के रानीवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने पौधारोपण करके किया.

इस दौरान जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश में एक विधान-एक निशान होने का सपना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर डॉ. मुखर्जी के सपने को पूरा किया है. यह निर्णय डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं उन्होंने कहा कि, वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है. हमें आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा. हर एक आदमी को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही सांसद पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की.

ये पढ़ें:भारतीय जनता पार्टी ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी ने कहा कि, वृक्ष धरती का श्रृंगार हैं. वृक्षारोपण करने से जीव जन्तुओं को ठण्डी छांव और विश्राम करने का स्थान प्राप्त होता है. पेड़ पौधे लगाने का ये कार्य किसी पुण्य से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को समृद्ध करने और मुखर्जी के आदर्शों पर चल कर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री मंजीराम चैधरी, मण्डल महामंत्री गोविंद रावल, नरेश जोशी, चेतन वैष्णव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये पढ़ें:सावन का पहला सोमवार...शिव भक्तों ने की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े विभिन्न नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पार्टी की ओर से पौधरोपण अभियान का भी शुभारंभ किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित कर मुखर्जी की याद में नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details