रानीवाड़ा (जालोर).क्षेत्र के निकटवर्ती डीगांव में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे लगवाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
समाजसेवी राम ढाका ने कहा कि पेड़ मानव जीवन का आधार हैं. ऐसे में सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकाधिक पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है. हमें आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. हर आदमी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.
ग्रामीण राजुराम जाजोदा ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम में भारी परिवर्तन आया है. तापमान प्रति वर्ष लगातार बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में आने वाले इस परिवर्तन का कारण पर्यावरण में होने वाला प्रदूषण है. हमने भौतिक विकास के प्रयास में पर्यावरण को नजरअंदाज कर दिया. इसका परिणाम अब हमें भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ेंःसीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ
इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह यथासंभव अधिक से अधिक पौधरोपण कर संतुलन को बनाने में मदद करें. इस दौरान वागाराम जाणी, पाबुराम भाम्भु, सोनाराम जाजोदा, कालुराम तेतरवाल, किशनाराम भाम्भु, संग्रामाराम तेतरवाल, भगराज जाजोदा, पाबुराम लोल, कालुराम जाजोदा, हनुमानाराम तेतरवाल, जगदीश तेतरवाल, प्रेम तेतरवाल, डॉ. भारमल तेतरवाल, आम्बाराम तेतरवाल, प्रकाश तेतरवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.