राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः उप मुख्यमंत्री पायलट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवासी से जाने लोकसभा क्षेत्र के हालात - corona virus

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशीयो से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संवाद किया. इसी क्रम में जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रतन देवासी से सचिन पायलट ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी और सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

jalore news, sachin pilot, जालोर न्यूज, सचिन पायलट
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देवासी से जाने लोकसभा क्षेत्र के हालात

By

Published : Apr 28, 2020, 8:47 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों से बात की. पायलट ने सभी से पार्टी और सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही व्यक्तिगत स्तर के कार्यो की भी जानकारी ली.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवासी से जाने लोकसभा क्षेत्र के हालात

बता दें, कि जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी ने भी इस दौरान अपने क्षेत्र की जानकारी दी. देवासी ने जमीनी स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीगण, प्रत्याशी गण और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने आमजन के बीच जाकर मजबूती से कार्य किया है. देवासी ने बताया, कि कांग्रेस ने भामाशाहों के सहयोग से खाद्य किट वितरण करने में और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कमी नही छोड़ी है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा, लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

उन्होंने स्वयं द्वारा किए गए कार्यों की भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई, साथ ही मनरेगा कार्यो से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए. देवासी ने बताया, कि जिन कस्बों की आजीविका पर्यटकों पर ही निर्भर है उनके वहां रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अवसर ढूंढने पड़ेंगे और पर्यटन से सम्बंधित उद्योगों के बिजली और पानी के बिलों में विशेष छूट देनी पड़ेगी. जैसे कि माउन्ट आबू में कांग्रेस शासित नगर पालिका बोर्ड द्वारा 500 से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की कार्य योजना बनाई जा रही है.

देवासी ने बताया, कि पशुपालक जो पशुधन के साथ अन्य जिलों में है उनको खाद्य सामग्री संबंधित आ रही परेशानियों की जानकारी दी साथ ही मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात मे भी पशुपालकों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया. देवासी ने प्रवासियों के संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details