जालोर.जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के डूंगरी गांव से गांधव जा रही (Pickup trolley overturned in jalore) बारातियों से भरी पिकअप पलटने 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए.
चितलवाना पुलिस के अनुसार सोमवार को गांधव से डूंगरी बारात गई थी. शादी के बाद शाम को बारात वापस गांधव लौट रही थी. इस दौरान हालीवाव के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित (Road Accident In Jalore) होकर पलट गई. पिकअप में सवार 17 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सांचोर से सिटीलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है.