राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: NH-68 पर सड़क हादसे में शारीरिक शिक्षक की मौत - सड़क हादसा

सांचौर के नेशनल हाईवे 68 पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शारीरिक शिक्षक की मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सांचौर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा.

jalore news, road accident, teacher died
सड़क हादसे में शारीरिक शिक्षक की मौत

By

Published : Jun 17, 2020, 12:17 PM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर के डेडवा सरहद में नेशनल हाईवे 68 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें बाइक सवार एक शारीरिक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 68 पर एक ट्रेलर की चपेट में बाइक आ गई. इस हादसे में बाइक सवार शारीरिक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सांचौर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक की पहचान जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील के बारणी खुर्द निवासी सुभाष पुत्र तिलोकराम उम्र 37 के रूप में हुई है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सांचौर पुलिस को सूचना दी. जिस पर पर सांचौर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कर मौका मुआयना किया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सांचौर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

हेड कांस्टेबल रामेश्वर ने बताया कि सड़क हादसे में मृतक शारीरिक शिक्षक सुभाष भोपालगढ़ निवासी की मौत हुई है. सांचौर विधानसभा क्षेत्र के जानणी गांव में राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत था. फिलहाल शव सांचौर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएग, उसके बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details