जालोर. जिले में पिछले 6 महीनों से बायो डीजल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके चलते स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों ने कई बार ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. इससे गुस्साए पेट्रोलियम एसोसिएशन के बैनर तले पिछले गुरुवार को पूरा दिन पंप बंद रखकर विरोध भी जताया था, लेकिन फिर भी बायो डीजल के अवैध कारोबार पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है.
वहीं सबसे ज्यादा बायो डीजल का कारोबार नेशनल हाइवे 68 पर हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. इसी समस्या के चलते शनिवार को भी पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें कार्रवाई करके अवैध बायो डीजल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.