राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में पेट्रोलियम एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, बायो डीजल कारोबार को रोकने की मांग - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जालोर में चल रहे बायो डीजल के कारोबार को रोकने की मांग को लेकर पेट्रोलियम एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया. जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अवैध बायो डीजल बन्द करवाने और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Petroleum Association submitted memo, पेट्रोलियम एसोशिएशन ने सौंपा ज्ञापन
पेट्रोलियम एसोशिएशन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 20, 2021, 4:08 PM IST

जालोर. जिले में पिछले 6 महीनों से बायो डीजल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके चलते स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों ने कई बार ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. इससे गुस्साए पेट्रोलियम एसोसिएशन के बैनर तले पिछले गुरुवार को पूरा दिन पंप बंद रखकर विरोध भी जताया था, लेकिन फिर भी बायो डीजल के अवैध कारोबार पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है.

पेट्रोलियम एसोशिएशन ने सौंपा ज्ञापन

वहीं सबसे ज्यादा बायो डीजल का कारोबार नेशनल हाइवे 68 पर हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है. इसी समस्या के चलते शनिवार को भी पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें कार्रवाई करके अवैध बायो डीजल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गहलोत का केंद्र पर हमला, एक के बाद एक Tweet कर साधा निशाना

तस्कर सक्रिय हो गए है बायो डीजल में नेशनल हाइवे 68 के किनारे और सांचोर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर बड़े पैमाने पर सक्रिय है, जो राजस्थान से गुजरात तक शराब तस्करी करते है, लेकिन अब उनके ओर से अवैध बायो डीजल का कारोबार शुरू कर दिया गया है. तस्करों और पुलिस के बीच पहले सांठगांठ के आरोप लगते रहे है. ऐसे में पेट्रोल पम्प संचालकों का आरोप है कि तस्करों की संलिप्तता होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details