रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा तहसील इलाके में स्थित धनवाड़ा गांव में विद्युत कार्य करते समय युवक को करंट लग गया. इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार धनवाड़ा गांव के आम चौहटे पर पांचकुआ निवासी 26 वर्षीय खुमाराम पुत्र लक्ष्मीनारायण धनवाड़ा गांव में विद्युत के पोल पर बिजली का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी भीनमाल पुलिस को दी गई, जिस पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया. साथ ही भीनमाल पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिस पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे.
पढ़ें-श्रावण का अंतिम सोमवार...रानीवाड़ा के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा-अर्चना
इसके बाद भीनमाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक खुमाराम बिजली विभाग में प्राइवेट नौकरी करता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलवर : करंट की चपेट में आने से दुकान मालिक की मौत
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय नगर में पेट्रोल पंप के पास एक पंचर की दुकान में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दुकान में कंप्रेसर मशीन का तार लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से दुकान का मालिक बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
इसके बाद उसे तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान शव को शनिवार रात मोर्चरी में रखवाया गया, जहां रविवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.