राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में पेयजल समस्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन, जल्द निजात दिलाने की मांग

भीनमाल शहर में लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं सहित मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों से पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने लिखित में 4 दिनों में पेयजल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

Bhinmal news, water problem, People protested
भीनमाल में पेयजल समस्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2020, 12:57 PM IST

भीनमाल (जालोर).शहर में पेयजल की समस्या को लेकर शहरवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. भीनमाल शहर में पेयजल की भयंकर समस्या बनी हुई है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. भादरडा रोड नूर पीर शाह कॉलोनी के निवासियों ने लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर पूर्व पार्षद पुखराज विश्नोई के नेतृत्व में जल विभाग पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन, कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में हुए कामयाब: शांति धारीवाल

इस दौरान अधिकारियों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं कनिष्ठ अभियंता की ओर से लिखित में 4 दिन में पेयजल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद रहे.

लम्बे समय से पेयजल की समस्या

लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्याओं को लेकर लोगों का गुस्सा आए दिन देखा जा रहा है. वहीं देखा जाए तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि अवैध कनेक्शन, पुरानी पाईप लाइन, जगह-जगह लीकेज के चलते पानी का व्यर्थ बहना सहित कई समस्याओं के चलते पेयजल की समस्या बनी हुई है. वहीं लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के चलते लोगों महंगे दामों में टैंकर डलवाने को मजबूर है.

भीनमाल शहर के लिए नर्मदा बनी महज एक सपना

कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों की ओर से नर्मदा नहर लाने का वादा किया जा रहा है. मगर धरातल पर देखा जाए तो अभी तक भीनमाल शहर के लिए नर्मदा आती कहीं नजर नहीं आ रही है. हर चुनाव में नर्मदा के मुद्दे पर जोर शोर से चुनाव लड़ा जाता है, लकिन चुनाव समाप्त होने के बाद जनप्रतिनिधि नर्मदा के कार्यों को भूल जाते हैं और उसी प्रकार पेयजल की समस्या से लोग सामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details