भीनमाल (जालोर).भीनमाल में आयकर विभाग ने अवैध रूप से नॉन ट्रेड सीमेंट के हो रहे कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को पकड़ा है, साथ ही 1 लाख से अधिक पेनल्टी भी लगाई है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में की गई है.
बता दें कि नॉन ट्रेड सीमेंट किसी बड़े ठेकेदार द्वारा किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए सीधे सीमेंट कंपनी से माल क्रय करके उसी प्रोजेक्ट पर डिलीवरी की जाती है, जिसकी रीसेल नहीं की जाती है. इसके लिए सरकार और सीमेंट कंपनियों के बीच में एक समझौता हुआ है कि नॉन ट्रेड सीमेंट की लागत एवं बिक्री मूल्य सीमेंट कंपनी चाहे तो बाजार मूल्य से कम रख सकती है. क्योंकि इससे कंपनी को एक साथ माल की आपूर्ति का आर्डर मिल सके और सरकार को जो भी प्रोजेक्ट चल सके. उनमें कम लागत से सीमेंट प्राप्त हो सके और ठेकेदार उस लोक निर्माण के कार्य को जल्द पूरा कर जनता को सुपुर्द कर सके. लेकिन इस छूट का सीमेंट ईंट एवं ब्लॉक निर्माणकर्ता तथा स्थानीय व्यापारियों ने अनैतिक रूप से फायदा उठाते हुए ठेकेदारों के नाम से माल को खरीद लिया जाता है. जो प्रोजेक्ट पर न जाकर सीधे बाजार में बिक्री के लिए रखा जाता है. इस कारण बाजार बिक्री के ट्रेड सीमेंट एवं नॉन ट्रेड सीमेंट के मूल्य में अलग-अलग कंपनी के 50 से 100 रुपए तक प्रति कट्टा अंतर रहता है
यह भी पढ़ें: जालोरः बिजली के तार टूटने से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई