राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा क्षेत्र के पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडलों का रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में कराया जमा, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जालोर के रानीवाड़ा में पटवार संघ राजस्थान के आह्वान पर पटवार हकयात्रा के तहत अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, मांगों को नहीं माने जाने पर 30 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

Government upper primary school, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 17, 2021, 1:30 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). पटवार संघ राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर पटवार हकयात्रा के तहत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा पटवार संघ राजस्थान के आह्वान पर रानीवाड़ा क्षेत्र के पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज के पटवार हलकों का रिकॉर्ड रानीवाड़ा तहसील कार्यालय में जमा करवाया.

ज्ञापन में बताया गया कि 2 साल पहले पटवार संघ और सरकार के बीच मांगों को लेकर समझौता हुआ था. दो साल से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी सरकार की ओर से मांगों पर अमल नहीं हुआ है. ऐसे में पटवारी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए प्रदेशभर के समस्त पटवारियों ने शुक्रवार से समस्त अतिरिक्त पटवार मंडलों के चार्ज का बहिष्कार करते हुए अतिरिक्त पटवार मंडलों का राजस्व रिकॉर्ड बस्ते में बांध तहसील में जमा करवाया.

उन्होंने ज्ञापन में पटवारियों के ग्रेड पर 3,600 करने और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की. ज्ञापन में पटवारियों की मांगे नहीं माने जाने पर 30 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई है. रानीवाड़ा पटवार उपशाखा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रानीवाड़ा में 12 पटवार मंडलों के 31 गांवों के काश्तकारों को भारी परेशानी होगी.

पढ़ें-जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण का शुभारंभ, 4 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

वडलू गांव में भामाशाह ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण

रानीवाड़ा के निकटवर्ती वडलू गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह गौतम कुमार राणा जाखड़ी और बगदा राम मोदी जोड़वास की ओर से 170 सेट पाठ्य सामग्री बालक बालिकाओं को भेंट की. इस अवसर पर संस्था प्रधान लखमाराम चौधरी की ओर से भामाशाह का सम्मान किया गया और इसी प्रकार से बालकों के प्रति सहानुभूति रखने और आगे भी ऐसे ही सहयोग के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details