रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में पटवारियों ने फसल कटाई प्रयोग रबी का प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया है. इसको लेकर पटवारियों ने उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान पटवार संघ रानीवाड़ा के अध्यक्ष विकास कुमार विश्नोई ने बताया कि पिछले साल 2018-2020 तक की फसल कटाई प्रयोगों के मानदेय अभी तक नहीं दिया है. इस मामले में पहले भी बार-बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण आयोजित फसल कटाई प्रयोग कोका प्रशिक्षण का बहिष्कार और मौसम रबी 2021 के फसल कटाई प्रयोगों नहीं करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर कई पटवारी उपस्थित रहे.